डिंगीधार पंचायत के सिलाई सेंटर भगीरी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव ।

ग्राम पंचायत डिंगीधार के सिलाई सेंटर भगीरी स्थित जगेड़ में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाज सेवक श्री मुनिलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया व वहां उपस्थित लोगों द्वारा राष्ट्रीय गीत व राष्ट्रीय गान गाया गया ।
इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ गांव के अन्य लोग नारायण दास, सुरेश कुमार और अशोक कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 

इस आयोजन पर ट्रेनर मीना देवी और अन्य महिलाएं  किरणा देवी, सुहाती, पार्वती, उमा देवी, रीता, सुषमा, नीलम, बबली, सरस्वती, भागदासी, राम प्यारी, सीता, राम देवी, महंती देवी, मानदासी, लता देवी, गीता, राधा, रीना और गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे । 
 कार्यक्रम में दौरान महिलाओं द्वारा देशभक्ति गीत, एकल गान, समूह गान और सामूहिक नाटी प्रस्तुति की गई । 
मुख्यातिथि और सिलाई सेंटर ट्रेनर ने आजादी के इस उपलक्ष्य पर सभी श्रोतागण को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu