प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से जगह -जगह भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर मंडी और कुल्लू के बीच हणोगी मंदिर के पास पहाड़ी पर भूस्खलन होने से उसका मलबा अचानक चलती कार जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो अन्य व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र राज कुमार निवासी छतर भद्रवाड़ सरकाघाट के रूप में हुई है। रवि कुल्लू में लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर तैनात था। वहीं घायलों की पहचान धर्मेंद्र( 39साल ) पुत्र राम कृष्ण गहरा सरकाघाट और रमेश कुमार(40 साल ) पुत्र रूप लाल निवासी भद्रवाड़ के रूप में हुई है।
इस घटना की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।
0 Comments