विकासखण्ड आनी के कई गांवों में गंभीर पेयजल संकट पैदा हो गया है। पिछले 18 दिनों से कई गांव में पानी नहीं आया है।बता दें कि पिछले दिनों गुगरा नाला में आई बाढ़ के कारण यहां से चलाई जा रही उठाऊ पेय जल योजना को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई है। विभाग इस योजना को अभी तक चालू नहीं कर पाया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वहीं जल शक्ति विभाग आनी के SDO प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि बादल फटने से पाइप लाइनों को काफी नुकसान हुआ है। कर्मचारियों को लाइन की मरम्मत करने में कई जगह काफी दिक्कतें आ रही है। रविवार को भी लाइन दुरुस्त करने में कर्मचारी डटे रहे। विभाग द्वारा जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी।
0 Comments