वीरवार प्रात: आनी खण्ड के अंतर्गत देउठी-गुगरा ,पुनण खड्ड में बादल फटने के कारण आई बाढ से व खदेहड में मकान के उपर ल्हासा गिरने से मकान के क्षतिग्रस्त होने के कारण निम्नलिखित नुक्सान रिकार्ड हुआ है :-
1.खदेहड ग्राम पंचायत शिल्ली में मकान के ऊपर ल्हासा गिरने से इस मकान के कमरे में सोई चमेलू देवी व इसकी नातिन प्रीतिका के मलबे की चपेट मे आने से दुखद मृत्यु हुई है ।
2.देउठी-गुगरा में बादल फटने से गुगरा सडक किनारे पार्क की गई 6 विभिन्न गाडियां बह गई है ,गुगरा में स्थापित नरेश चौहान का मिल्क प्लांट बह गया व गोपाल दास के मकान में भारी मलबा आया है ।
3.पुनण देउरी ख्ड्ड में बादल फटने के कारण आनी कस्बा में नगर पंचायत आनी की 10 टीनपोश दुकानों व एक अन्य निजी दुकान के सामान सहित पानी के बहाव में बह जाने से इसमें विभिन्न कारोबार करने बालों व नगर पंचायत आनी को लगभग 30 लाख का नुक्सान हुआ है ।व इसी खड्ड के बहाव में तेशन के साथ खड्ड के लगती खाली जगह में रखी मधुमक्खीयों के लगभग 225 डिब्बों के पानी के बहाव मे बह जाने से संबंधित प्रभावित व्यक्ति को लगभग 2 लाख का नुक्सान होना आंका गया है ।
4.इसके अतिरिक्त भारी बारिश के कारण औट –लूहरी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 को भी आनी खड्ड के तेज बहाव व जगह-जगह ल्हासे गिरने से काफी नुक्सान पहुंचा है । निगान क साथ नेवी में उक्त सडक का एक हिस्सा बह जाने के कारण इस स्थान पर बडे वाहनों के लिए सडक बंद हो गई है,पुराना बस स्टैंड आनी में पुल को भी खतरा उत्पन्न हो गया है । इसके अतिरिक्त बानी गाड में बार -2 हो रहे भूस्खलन के कारण सडक बंद हो रही हैं ।यह सडक कोटनाला -खनाग में भारी भूस्खलन के कारण पहले ही बंद पडी है
साथ ही पुलिस चौकी लूहरी के अंतगर्त कंडागई में जालप राम पुत्र चेत राम निवासी कंडागई की आल्टो कार न0 HP 35-0554 भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आकर पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गई है ।इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है ।
0 Comments