निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत बागासराहन के चनाईगाड गांव में पिछले दिनों आई बाढ़ ने खूब तबाही मचाई थीं। बाढ़ पीड़ित परिवारों और जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा रेड क्रॉस सोसाइटी आगे रही है ।
चनाईगाड में भी बाढ़ पीडित परिवारों को रेड क्रॉस सोसयटी द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश सचिव संजीव कुमार वीरवार को अपनी टीम के साथ चनाईगाड पहुंचे और बाढ़ पीड़ित 22 परिवारों को तिरपाल, बाल्टी, साबुन,किचन सैट और राशन किट वितरित की गई ।बाढ़ पीड़ित परिवार में मनीराम,उदय राम,निका राम, गुडू, जय राम, खेम चंद, गोविंद राम, शुकरू राम, टिकम राम, मेहर दास और देवी सिंह तथा भूपाल को उक्त सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर संजीव कुमार ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश में इस बार भारी तबाही हुई है । भारी बारिश के चलते जगह- जगह भूस्खलन और बाढ़ आने से सैकड़ों परिवार बेघर हुए हैं । रेड क्रॉस सोसाइटी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का यथासंभव प्रयास कर रही है।
0 Comments