विकासखण्ड निरमण्ड के बागासराहन पंचायत के चनाईगाड में 28 जुलाई को बादल फटने से भारी तबाही हुई । जिसमें पानी की स्कीम और आईपीएच विभाग की ओर से बिछाई गई पाइप लाइन भी टूट गई है। ग्रामीणों को कहना हैं कि पिछले 9 दिनों से गांव में पानी की कोई सुविधा नहीं है । तब से सभी चनाईगाड के निवासी चशमे का पीते आ रहे हैं। परन्तु पिछले 2 दिनों से भारी बारिश से नाले का जल स्तर बढ़ने से वहां का रास्ता भी बन्द हो गया है।
ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को भी पानी की दिक्कत के बारे में अवगत कराया था।विभाग ने आश्वासन भी दिया था कि जल्द ही गांव में पानी आ जाएगा । लेकिन उसके बाद गांव में न तो पानी आया,न विभाग का कोई कर्मचारी आया। लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है । ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और जल शक्ति विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पाईप लाईन को ठीक करवाकर इस समस्या का समाधान करें।
0 Comments