यह वीडियो उन लोगों को जरूर देखना चाहिए जो लोग दावा करते हैं कि
✓भारत में जाति आधारित शोषण,अत्याचार,अस्पृश्यता, भेदभाव सब खत्म हो गए हैं.....
✓ क्या भारत में आज समाज - वर्ग हीन,जाति रहित, और सम भाव, समरसता पूर्ण हो गया है; जहां सभी का रोटी - बेटी का संबंध कायम हो गया है............ ?
जो कि देश की एकता, अखण्डता और संप्रूभता के लिए अनिवार्य है। संविधान निर्माताओं का यही सपना था।
विचारणीय है - वर्तमान भारत किस दिशा में अग्रसर है?
✓ अब राजनैतिक और सरकारी सेवा तथा स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश में आरक्षण खत्म कर देना चाहिए क्योंकि अब समानता आ गई है....
✓ अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 (The prevention of atrocities against SC/ST Act.1989) को खत्म करने की जो दलीलें देते हैं....
विचारणीय:-
स्वतंत्रता के 75 सालों बाद दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के लिए आज़ादी का क्या मतलब है?
बुद्धिजीवी व समाजसेवी इस विषय पर जरूर कमेंट करें।
0 Comments