विकासखण्ड निरमण्ड के तहत महिला मण्डल ऊर्टू और चंभू युवक मण्डल ऊर्टू के स्वयंसेवियों ने सयुंक्त रुप से गांव में अवांछनीय रुप से उगी भांग को उखाड़ कर नष्ट किया ।
भांग की खेती को नष्ट करने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है । आज का युवा नशे की चपेट में आ रहा है। जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से नहीं हो रहा है ।
महिला मण्डल की प्रधान दामोद्री देवी का कहना है कि नशे से हमारे समाज में बहुत ही दुष्प्रभाव पड़ रहे है।युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है। उनकी सोचने समझने की शक्ति छोटी उम्र में ही क्षीण हो रही है ।साथ में भांग के पौधे में सांप इत्यादि विषैले जीवों का डर बना रहता है ।इस अभियान को सफल बनाने में महिला मण्डल व युवक मण्डल ने अपनी -अपनी भागेदारी सुनिश्चित दिया। चंभू युवक मण्डल के प्रधान विरेन्द्र सिंह ने इस अभियान को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया ।
0 Comments