सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले मुख्यमंत्री , हरसंभव मदद का दिया आश्वासन ।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार सुबह सराज विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर  बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री थुनाग में बाढ़ प्रभावितों से मिले व उनका कुशलक्षेम जाना।
बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रभावित के साथ खडी है। पिछले दिनों हई भारी बारिश से प्रदेश में करोंड़ों का नुक्सान हुआ है। बाढ़ व भूस्खलन के कारण पिछले दिनों कई लोगों ने जान गंवाई है । वहीं कुछ लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है।
बता दें थुनाग में 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में बाढ़ आने से बाढ़ का पानी और मलबा बाजार में भर जाने से अनेकों दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।  प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 3.92 लाख रुपये की सहायता मुहैया कराई गई है।
 उन्होंने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu