भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला कुल्लू ने किया नई कार्यकारिणी का गठन।


 भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला कुल्लू द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी का गठन आगामी 5 वर्षों के लिए किया गया है। जिसमें दुनी चंद भारती को अध्यक्ष बनाया गया है। चेतराम कौंडल, डीआर आजाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। सोमधन प्रेमी, महेंद्र सिंह, रोशन लाल, सोमा देवी, लोती देवी, सुरेश कुमार, कौशल्या देवी और भागचंद उपाध्यक्ष बनाए गए। बी डी कुल्लवी को मुख्य सलाहकार, अमर शलाठ, चेत राम डोगरा को सलाहकार चुना गया। नंद लाल वर्धन को राजस्व मामले सलाहकार, जोगिंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री, ओम प्रकाश, चंदन प्रेमी, पुरखु राम और बुध राम को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है । भीमा भारती, भगत सिंह राखा, जय राम, वेद राम संयुक्त सचिव, लीला चौहान वित्त सचिव, निमत राम, सूरत राम, उमेश कुमार, श्रवण कुमार, राजकुमार, खूब राम, रीना देवी, रीना देवी को संगठन मंत्री चुना गया। लीला भारद्वाज और पूर्ण चंद मंच सचिव, ईश्वर देव, खूब राम, प्रेमचंद्र, युवराज, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह, जगदीश कुमार, जय राम, भीमी राम, खूब राम और सेस राम को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है ।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिला कुल्लू के अध्यक्ष दुनी चंद भारती ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu