सीपीआईएम लोकल कमेटी आनी द्वारा पदम प्रभाकर की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य नारायण चौहान भी उपस्थित हुए। बैठक शुरू करने से पहले भारी बरसात में जान गंवाई वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई । सीपीएम आनी ने मुख्यमंत्री के 30 अगस्त के आनी दौरे को आम जंनता को ठगने वाला और बेबकूफ बनाने वाला बताया है। आम जंनता को जो राहत मुख्यमंत्री को देनी चाहिए थी वह नहीं दी जा रही है। 25 जनवरी 2018 को उनकी द्वारा की गई घोषणाओं को अभी सिरे नहीं चढ़ाया है,नई और घोषणाओं को सुनाने आए हैं । भाजपा को सता में रहते हुए 5 साल पूरे होने जा रहे है लेकिन न तो आनी में 100 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया गया, न ही सब्जी मंडी का निर्माण कर पाए। न ही सर्किट हाउस आनी बन पाया, न ही बस स्टैंड लुहरी का निर्माण कर पाए । दलाश आईटीआई भवन एवम पोलटैक्नीकल को अमलीजामा नहीं पहना पाए।
आनी अस्पताल में 100 बैड की घोषणा के बाद नियमित रूप से अल्टासांउड की मशीन नहीं चलती ।आम जनता शिशु विशेषज्ञ डाक्टर और हडी विशेषज्ञ डाक्टरों की मांग पिछले पांच सालों से कर रहे हैं जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया।अस्पताल में नाममात्र स्टाफ है । आनी के तमाम पंचायतों में आयुर्वेदिक केंद्र ,पशु औषधालय केंद्र उप स्वास्थय केंद्र में नाममात्र स्टाफ है। कई जगह ताले लगे हैं ।
दूसरी तरफ कॉलेज और स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापक नहीं है । ऐसे में आनी के तमाम अभिभावकों के बच्चों का भविष्य ख़तरे में है ।आनी में उद्यान विभाग व कृषि विभाग की हालात दयनीय है । सरकारी अनुदान बन्द कर सरकार ने किसान बागवानों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ाया है । भारी बारिश के कारण आनी में सैंकडों लोगों के मकान , गौशालाओं व सेब के बगीचों का नुकसान हुआ है । सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय हो गईं है । 20--25 दिनों के बाद भी सड़कों को ठीक नहीं किया गया है। लोगों को पैदल या छोटी गाड़ियों में सफर करना पड़ रहा है । बरसात से निपटने के लिए शासन ,प्रशासन पूरी तरह से फेल है ।
बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है मुख्यमंत्री ने कल आनी दौरे के दौरान उसके मुआबजे को लेकर कोई जिक्र तक नहीं किया । इस विकास को क्या नाम देंगे?यह दुर्भाग्यपूर्ण है । सीपीआईएम आनी ने आम जंनता की मांगों लेकर संघर्ष किया, आगे भी करेंगे। सीपीआईएम को मजबूत किए बिना इनका मुकाबला नहीं कर सकते हैं । सीपीआईएम ने आनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आने वाले चुनाव में सीपीआईएम को सहयोग करने की अपील की है ताकि किसान बागवानों , मजदूर,की लड़ाई को और तेजी से लड़ सके । इस बैठक में सीपीआईएम लोकल कमेटी सचिव गीता राम,पदम प्रभाकर,मिलाप हेमराज टीकम केहर सिंह, मुकेश,ओमी ,परस राम और शेर सिंह रमेश उपस्थित रहे।
0 Comments