हिमाचल प्रदेश के विद्यालयों में अब हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में भी सुबह की प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी । सप्ताह में दो-दो दिन उपरोक्त तीनों भाषाओ में प्रार्थना सभा होगी। कोरोना के कारण बंद की गई प्रार्थना सभा जैसी ही स्कूलों में शुरू होगी , यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में करवाने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड प्रबंधन की मानें तो तीन भाषाओं में प्रार्थना करने से स्कूली विद्यार्थी इन भाषाओं को समझ सकेंगे। इसके अलावा जब संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में बच्चे प्रार्थना करेंगे और बोलेंगे, तो उनमें इन भाषाओं को सीखने के प्रति उत्साह भी पैदा होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी विषय में प्रार्थनाएं तैयार की हैं।
0 Comments