HRTC की बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत,16 यात्री घायल।

शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमारवीं थाना के तहत नसवाल में  धर्मपुर से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस की टिप्पर के साथ जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें 2चालकों सहित सहित 16 यात्री घायल हुए हैं।
 घायलों में से बस चालक सहित 03 की हालत गम्भीर है। सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को नागरिक अस्पताल घुमारवीं में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।
गम्भीर रूप से घायल 01 बस चालक व 01 यात्री को हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया तो साथ ही एक यात्री को आईजीएमसी शिमला रेफर किया। 
हादसे के बाद करीब दो घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा। स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं। जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस और टिपर को साइड करवाया।

वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर भी घुमारवीं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से गम्भीर रूप से घायल लोगों को पांच -पांच हजार रुपये व मामूली घायलों को दो -दो हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है।

बस में सवार अभिषेक का कहना है कि यह सड़क हादसा टिप्पर चालक की लापरवाही वजह से हुआ है 

वहीं घुमारवीं पुलिस ने मौके पर जाकर सड़क दुर्घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है

Post a Comment

0 Comments

Close Menu