पीजी कॉलेज रामपुर में धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती।

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत  की 135वी जयंती पर शनिवार को देशभर के साथ-साथ शिमला जिले के पीजी कॉलेज रामपुर में भी समारोह आयोजित किया गया। प्रोफेसर प्रतिबिंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पीसीआर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान प्रो. विपिन शर्मा ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जीवन हम सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हमारे महाविद्यालय का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय छतरी के इतिहास विभाग के प्रो. जय सिंह नेगी उपस्थित रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत को उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने देश के चौथे गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर भी कई बेहतरीन कार्य किए।
मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश में पुराने समय से चली आ रही जमींदारी प्रथा का उन्मूलन उनके प्रयासों का ही परिणाम है। शिक्षा के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने कई प्रयास किए व हिंदी भाषा को भी उन्होंने आगे बढ़ाया।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन साक्षी और कृतिका ने किया।
 इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें निबंध में विनती ने प्रथम स्थान, दिशा डोगरा ने दूसरा और साक्षी मेहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, संजना द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान छात्र -छात्रों ने एक से बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व भारी संख्या में छात्र - छात्राएं मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu