नेशनल हाइवे -305 औट-लुहरी मार्ग पर एक बार फिर भारी भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है । जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही एनएच-305 पर कंडूगाड़ के साथ लगते फदेल नाला के पास हैवी लैंड स्लाइडिंग हो रहा है।
हालांकि एनएच आथारिटी ने अपनी मशीनरियों को तैनात कर रखा है, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से काम बाधित हो रहा है और काफी जोखिम भरा हो गया है। हाल में ही इस मार्ग को बहाल कर दिया गया था, लेकिन आज फिर से यहां पर भूस्खलन हो रहा है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही थम गई है। वहीं, एनएच आथारिटी का कहना है कि जैसे ही स्लाइडिंग थम जाती है, तुरंत मार्ग की बहाली का कार्य आरंभ किया जाएगा।
0 Comments