ननखड़ी खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज़ ,400 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम।

जिला शिमला के ननखड़ी खंड की 27वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को देलठ में हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पशु पालन विभाग के अधिकारी डॉ. सुरेश कपूर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, खेल से हमारा शारीरिक विकास के साथ- साथ मानसिक विकास भी होता है। इस प्रतियोगिता में आठ जोन और चार प्राइवेट स्कूलों सहित 400 खिलाड़ी विभिन्न मुकाबलों में अपना दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में खो-खो वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, एकलगान, समूहगान और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
 कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर सभी छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी गईं जिसमें देलठ स्कूल पहले , केंद्र प्राथमिक स्कूल जाहु दूसरे और मझौली टिप्पर तीसरे स्थान पर रही। 

 डॉक्टर सुरेश कपूर की प्रारंभिक शिक्षा भी राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला देलठ में हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी  है कि जिस स्कूल में मैंने शिक्षा ग्रहण की ,आज उसी स्कूल में मुझे बतौर मुख्यातिथि आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को 10,000 की नगद राशि भेंट की। इस मौके पर बीपीओ ननखड़ी आसीराम रोच,एसएमसी प्रधान मस्तराम , प्रदीप कपूर, नवीन कपूर, जयपाल ठाकुर, रक्षपाल खाची ,बीडीसी सदस्य हिमना देवी, धर्मपाल गुप्ता, विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापको सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu