हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 8 विषयों के टेट का परीक्षा परिणाम।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के 8 विषयों का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। जेबीटी का परिणाम सर्वाधिक 38.70 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा शास्त्री का परिणाम 31.22 प्रतिशत, टीजीटी नाॅन मेडिकल का परिणाम 10 प्रतिशत, एलटी का परिणाम  35.19 प्रतिशत, टीजीटी आर्टस का 26.50, टीजीटी मेडिकल 18.01 , पंजाबी का 6.92 व उर्दू  14.29 प्रतिशत रहा है।

जुलाई -अगस्त में आयोजित 8 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा में 44,142 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से 11,415 अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा को पास किया है। परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu