दौलत फाउंडेशन समाज सेवी संस्था का आनी में शुभारंभ।

आनी ब्यूरो।
 बाह्य सिराज क्षेत्र के आनी कस्बे में न्यू बस स्टैंड के निकट सामाजिक कल्याण संगठन - "दौलत फाउंडेशन " संस्था का शुभारंभ मुख्यातिथि डी. पी.रावत,अध्यक्ष, न्यू ऐरा विज़न व अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ पोर्टल के सीएमडी ने रिब्बन काटकर किया। मुख्य अतिथि ने संस्था के सभी पदाधिकारियों को संस्था के गठन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को समाज के कमजोर लोगों के हित में कार्य करने की आवश्यकता है।
विनोद जोशी,संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजिक उत्थान, शिक्षा व नैतिक शिक्षा , बागवानी और कृषि,स्वास्थ्य और पर्यावरण , जल संरक्षण और पेयजल,नशा निवारण, योगाभ्यास, सफाई अभियान और वृक्षारोपण जैसी अदभुत योजनाओं पर कार्य करेगी और संस्था कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक पंचायत के वार्ड में वार्ड कोऑर्डिनेटर नियुक्त करेगी।
विशेष देवराज ने संस्था की इस अदभुत पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट पर जो काम कर रहे है वो काबिल ए तारीफ है।सुरेश कुमार सूरी , बालकृष्ण और पूर्ण चंद ने युवाओं के भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था को युवाओं के हित में भी काम जरुर करना चाहिए और इस पुनीत कार्यों को लागू करने की दिशा में सदैव सलाह और सहयोग मिलता रहेगा।
 इस मौके पर उपरोक्त संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जोशी,सचिव व मुख्य वित्त अधिकारी ऐला जोशी और जिला निदेशक एवम समन्वयक नील नेगी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu