महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को आनी के एसडीएम कार्यालय सभागार में पोषण माह पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके पश्चात बाल विकास परियोजना अधिकारी ( सीडीपीओ) आनी इंद्र सिंह ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।
इस दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी आनी भागवत मेहता ने पोषण पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म के शुरुआती चरण से ही पोषण का ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। प्रसव के पश्चात भी सही पोषण महत्वपूर्ण होता है। आयुर्वेद विभाग से डॉ. ललित ने इस दौरान पोषण पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं आगबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण पर आधारित एकल गीत के माध्यम से पोषण के महत्व को उजागर किया। स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा समूह गीत भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर सीडीपीओ इंद्र सिंह ने सभी लोगों से पोषण माह मनाने के उद्देश्य को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोषण माह मनाकर हम जागरूकता को बढाते हुए स्वस्थ परिवार की कल्पना पूरी कर सकते हैं। पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसमें प्रसवपूर्व देखभाल, इष्टतम स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित एक महीने की गतिविधियाँ शामिल है। ये गतिविधियाँ सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार पर ध्यान केंद्रित करती हैं तथा जन आंदोलन दिशा-निर्देशों पर आधारित होती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान, प्रवक्ता श्यामा नंद सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments