एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कारदार संघ आनी के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों द्वारा दशहरे के दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही गई है। प्रतिनिधियों ने कहा कि दशहरे के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं या आगामी जो आदेश जारी किए जाएंगे उनको पूरी तरह माना जाएगा।
इस दौरान एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है। इसके चलते देवी- देवताओं के मिलन के इस महाकुंभ में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देव समाज से जुड़े लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कारदार संघ के नेताओं से अपील की कि जो भी व्यक्ति आनी क्षेत्र से देवी- देवताओं के साथ दशहरे में शिरकत करेंगे वह व्यव्स्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें। इस संबंध में कारदार संघ के लोग संबंधित लोगों को संदेश दें।
इस मौके पर डीएसपी आनी रविंद्र नेगी, तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, बीडीओ आनी बबनेश चड्डा, कारदार संघ की ओर से वृजलाल, चमन लाल, पूर्ण चंद, भागे राम, शेर सिंह, सुरेश कुमार और रूप लाल उपस्थित रहे।
0 Comments