माता बूढी नागिन घियागी ने सरेऊलसर झील में किया शाही स्नान।

जिला कुल्लू के धार्मिक एवं पवित्र स्थलों में 20 भादो में स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। बीस भादो के अवसर पर देवी-देवताओं ने जिले में शाही स्नान किया। इस दौरान सभी धार्मिक एवं पवित्र स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है ।इस अवसर पर बंजार घाटी की आराध्य देवी माता बूढ़ी नागिन घियागी ने सरेऊलसर झील में शाही स्नान किया।
शाही स्नान के लिए माता बूढ़ी नागिन रविवार को अपने देवालय घियागी से अपने लाव लश्कर के साथ सरेऊलसर के लिए रवाना हुई और
सुबह पौ फटने से पहले माता ने देव परंपरा के अनुसार अपने हारियानों सहित पवित्र और शाही स्नान किया ।इस मौके पर माता ने सरेऊलसर में विराजमान माता बूढ़ी नागिन के साथ भी मिलन किया। 20 भादों के पवित्र दिन हर साल माता बूढ़ी नागिन घियागी सरेऊलसर पहुंचकर शाही स्नान करती हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu