कुल्लू स्थित विशेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा) मनीकरण-कसोल में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का तेजी के साथ सृजन किया जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष साडा आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ उनके कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसलिए जरूरी है कि इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि कसोल में 15 कियोस्क के निर्माण का कार्य चला है जिससे एक अच्छी मार्किट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ सड़क व पार्किंग स्थल में पेवर विछाने, पार्किंग स्थल के साथ क्रेट वायर व प्रोटेक्शन दीवार लगाने, देवता पार्क व नेचर पार्क कसोल में पेटिंग का कार्य, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के समीप गेट का निर्माण कार्य, पार्किंग के समीप गेट नम्बर दो का निर्माण, नेचर पार्क की चार दिवारी में पेंटिग का कार्य तथा मुख्य स्थलों पर सांकेतिक व जागरूकता बोर्ड लगाने जैसे कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ 6 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है और वन विभाग को कार्यों को जल्द करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त ने कहा कि साडा क्षेत्र जैलानाला से कसोल तक सड़क को चौड़ा करने के लिए लोक निर्माण विभाग को जल्द कारवाई करने को कहा गया है। जैलानाल पुल के समीप जब सड़क बाईपास हो जाएगी तो उस जगह पर पार्किंग व शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। बस अड्डा मनीकर्ण में छोटी व बड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम को निर्देश जारी किए गए है । ग्राम पंचायत मनीकर्ण व कसोल को साडा के तहत कूड़ा कचरा निपटान व इसके परिवहन के लिए वाहन का मनीकरण से रांगड़ी तक दोनों पंचायतों को साड़ा द्वारा हर महीने इस कार्य के लिए प्रत्येक को 20 हजार की राशि प्रदान की जा रही है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि साडा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 लाख रुपये के विभिन्न कार्य करवाएं जाएंगे। इसकेे लिए धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में ब्रेस्ट वॉल का निर्माण, आरसीसी हुम पाईप का विस्तार कार्य, यू शेप ड्रेन का निर्माण, विटुमिन कंकरीट बिछाने का कार्य तथा वन्य जीवन विभाग के भवन का पुनःनिर्माण कार्य शामिल हैं। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को इन सभी कार्यों को जल्द से पूरा करवाने को कहा। होटल संध्या से ग्रीन हाउस की ओर पेवर रास्ता व निकासी नाली हेतु अढ़ाई लाख रुपये की राशि जारी की गई है। मनीकरण बस अड्डा मेें पेवर फलोरिंग के लिये 40 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। मामले में कार्यवाही की जा रही है। मुख्य सड़क कसोल से सी हिमालय तक पेवर रास्ता के निर्माण के लिए सवा चार लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्थानीय लोगों व होटल एसोसिएशन के आग्रह पर सुमा रोपा, हुरलूधार, मनीकरर्ण व कसोल में कुछ जगहों को चौड़ा करने के लिए संस्तुति प्रदान की गई। कसोल बैरियर पर स्वचालित बूम बेरियर के निर्माण 45 लाख के प्राक्कलन के विरूद्ध 16 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। कसोल में सड़क के किनारे फुटपाथ बनाने के लिए 8.20 लाख रुपये जारी किए गए हैं। ठोस अपविष्ट प्रबंधन के लिए उपायुक्त ने स्थानीय पंचायत से जल्द से कचरा संयंत्र स्थापित करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कसोल में हाई मास्ट लाईट स्थापित की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों व सैलानियों को रात्रि के समय आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी स्थापित किए जाएंगे। हालांकि सीसीटीवी कैमरे पहले ही क्षेत्र में अनेक जगहों पर लगाए गए हैं।
स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बैठक में अनेक बिंदुओं पर बहुमूल्य सुझाव दिए ।
इससे पूर्व नगर नियोजन अधिकारी रासिक शर्मा ने साडा की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर कृत कारवाई से अवगत करवाया। उन्होंने सदस्यों को अवगत करवाया कि साडज्ञ मनीकरण शुल्क बैरियर से 27 जुलाई 2021 से अभी तक कुल एक करोड़ 72 लाख रुपये की आमद हुई है जिसमें से एक करोड़ 38 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं जबकि लगभग 34 लाख रुपये की राशि साडा के पास उपलब्ध है।
बैठक में साडा के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments