उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के स्वयंसेवी हर्ष ठाकुर द्वारा शुरू किए गए मिशन ज्ञानोदय के विषय में जानकर हिमाचल प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा "हारमनी ऑफ पाइन्ज़" के प्रभारी विजय कुमार ने मिशन ज्ञानोदय की सराहना की तथा लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़ें तथा ज्ञान के प्रकाश को देशभर में फैलाने के लिए अपना सहयोग दें ।
जिस प्रकार सूर्योदय अंधकार का विनाश कर अपने उज्जवल प्रकाश से समस्त संसार को प्रकाशित करता है उसी प्रकार मिशन ज्ञानोदय एक सकारात्मक पहल है जिसके अंतर्गत अज्ञानता एवं परिहारता के अंधकार के विनाश हेतु विभिन्न विषयों पर लिखी गई अधिक से अधिक पुस्तकों को पुस्तकालयों के माध्यम से आमजन एवं विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में मिशन ज्ञानोदय अक्टूबर माह में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत 900 से अधिक पुस्तकों को इकट्ठा करके मशोबरा लाइब्रेरी भेजा गया। इस मिशन ज्ञानोदय में पूर्व ADC शिमला IAS किरण बढ़ाना ने भी साथ दिया ।
राजकीय महाविद्यालय करसोग, गोहर, निहरी, ठियोग, नेरवा, बड़सर तथा अन्य कई महाविद्यालयों में मिशन ज्ञानोदय शुरु किया गया। जिसके अंतर्गत 3,000 से अधिक पुस्तकें एकत्रित की। इस मिशन में करसोग डीएसपी गीतांजलि ठाकुर, एसडीएम बिलासपुर स्वयंसेवियों का साथ दे रहे हैं। मिशन ज्ञानोदय के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को मिशन ज्ञानोदय के सन्दर्भ में प्रेरित किया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूनाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पोर्टमोर शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली के अध्यापक व विद्यार्थियों ने मिशन ज्ञानोदय में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मिशन ज्ञानोदय में पुस्तकें दान की ।
इसके साथ ही साथ मिशन ज्ञानोदय प्रदेश के 8 जिलों शिमला ,मंडी ,ऊना , कांगड़ा ,सोलन, सिरमौर , हमीरपुर, बिलासपुर और कुल्लू में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत लगभग 7000 से अधिक पुस्तकें इकट्ठी की जा चुकी हैं और प्रदेश भर के 200 से अधिक बच्चों को बस्तियों में जाकर पढ़ाया जा रहा है। साथ ही साथ ज्ञानोदय के अंतर्गत पुस्तकालय में पुस्तकें दान की जा रही हैं। शिमला जिला में बाल आश्रम, मशोबरा पुस्तकालय में पुस्तकें दान की गई।
मिशन ज्ञानोदय के अंतर्गत गरीब बस्तियों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है ।
0 Comments