निरमंड खण्ड के बागीपुल में दो निजी बसों के चालक और परिचालक के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस फिर हाथापाई हुई। कुल्लू से बागीपुल चलने वाली केटीसी बस के चालक ने रामपुर दुराह रूट पर चलने वाली डीडीएस बस के परिचालक को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित परिचालक ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने KTC बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार डीडीएस बस (संख्या नंबर HP-92-7051) के परिचालक लकी दीवान पुत्र कर्मचंद गांव मालीधार डाकघर घाटू तहसील निरमण्ड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार को बागीपुल बस स्टैंड पहुंचने के बाद जब वह ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहा था तो केटीसी बस के चालक पप्पू व मनू सांख्यान ने उसका रास्ता रोक लिया।
उसके बाद वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गला पकड़ लिया और बाएं कान में काट लिया, जिससे परिचालक लहूलुहान हो गया। इस दौरान चालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। परिचालक की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ IPC की धारा 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 Comments