अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय में छात्रों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग उठाई।
अपनी मांगों को प्रमुखता से बताते हुए इकाई सचिव कमलेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुउदेशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बरसात एवं बर्फबारी के कारण वर्ष के 4-5 महीने तक विश्वविद्यालय के खेल मैदान में किसी भी प्रकार की कोई खेल गतिविधि आयोजित नहीं हो पाती है। जिसके कारण छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसीलिए विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए ताकि छात्र पूरे वर्ष खेल गतिविधियों में भाग ले सकें।
अपनी दूसरी मांग में उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। छात्र संघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है और इस अधिकार से छात्रों को वंचित नहीं किया जा सकता है।इसीलिए छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
अपनी तीसरी मांग में उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिनियम 1970 के अनुच्छेद 21 एवं 28(1) में वर्ष 2015 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए संशोधन की वजह से विश्वविद्यालय के विकास कार्य तथा छात्र हितों में शीघ्र निर्णय लेने की प्रक्रिया में बहुत बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 22 के जुलाई माह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन संशोधनों को वापिस लेने तथा विश्वविद्यालय की स्वायतता को पुनः बहाल करने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा की गई थी। जिसका विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया था। परंतु अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा इस घोषणा का पूरा नहीं किया गया है। जिसके कारण विश्वविद्यालय में कई विकास कार्यों और नियुक्तियों को लेकर बाधाएं आ रही है।
अपनी चौथी मांग में उन्होंने कहा कि विवि में नए छात्रावासों का निर्माण, बीएचएम विभाग को मूलभूत सुविधाएं,एवं जल्द से जल्द नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती की जाए।
अपनी पांचवी और अंतिम मांग को लेकर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रावासों में गैर कानूनी प्रवेश बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विवि छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे शरारती तत्वों को बाहर निकलवाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने लम्बी लड़ाई लड़ी है। अवैध रूप से रहने वाले तत्वों के कारण पहले भी विवि का माहौल खराब हुआ है। इसीलिए हम मांग करते हैं विवि छात्रावासों में कि गैर कानूनी प्रवेश बंद करवाया जाए।
कमलेश ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
0 Comments