राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में शिक्षा संवाद के साथ धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में एस.एम.सी.अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 150 से भी अधिक अभिभावक मौजूद रहे। प्रधानाचार्य खेम सिंह जम्वाल ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा शिक्षा संवाद में अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आगामी परीक्षाओं के देखते हुए सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। शिक्षा संवाद के अंतर्गत प्रवक्ता विनोद ने स्वास्थ्य एवम आहार तथा मोबाइल के उचित प्रयोग,प्रवक्ता मनमोहन शर्मा ने चुनाव उत्सव तथा नशे के दुष्प्रभाव, प्रवक्ता श्यामानंद ने स्वच्छ भारत अभियान,प्रवक्ता वेदप्रिया ने छात्रवृत्ति योजनाओं, प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने अधिगम प्रक्रिया तथा परीक्षा प्रणाली,प्रवक्ता देवी सिंह ने फिट इंडिया मूवमेंट के विषय में जानकारी बांटी।
 अभिभावकों में पप्पू सत्य,रमेश कुमार,जीवा नंद, एल आर अग्रवाल,ब्यूटी देवी,मधुवाला आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए तथा पाठशाला की शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य तथा एस.एम.सी.अध्यक्ष द्वारा अभिभावकों को कोविड से बचाव तथा बच्चों को पाठशाला भेजने बारे शपथ दिलाई गई।
     दोपहर बाद पाठशाला में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी बेटियों से उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की। 

 एस.एम.सी. अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा पाठशाला के विकास में सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की।
  छात्राओं ने सभी शिक्षकों को सम्मान दिया व उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस कार्यक्रम में पाठशाला का पूरा स्टाफ, एस.एम.सी. सदस्य तथा अभिभावक व छात्राएं उपस्थित रही ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu