विद्युत मण्डल आनी द्वारा मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय आनी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा सूचना प्रबन्धन की बढ़ती हुई आवश्यकता और उपयोग के मद्देनजर विद्युत उपभोक्ताओं और बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विद्युत उपभाक्ताओं के हित की योजनाएं और अन्य विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय आंगनवाडी सुपरवाईजरों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अतिरक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर विशेष रुप से मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली और बिजली के उपकरणों के कामकाज के तरीकों तथा इसके उपयोग के बारे में अधिक जानकारी स्वयं को और स्वजनों को बिजली की बचत तथा सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में जगह-जगह पर कई तरह के बिजली के उपकरणों की सुविधाएं होती है, इन उपकरणों को आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करना बचत का एक साधारण तरीका है। उन्होंने कहा कि आराम पहुंचाने तथा हमारे रोजर्मरा के कामों को सरल बनाने वाले इन विद्युत उपकरणों का सही उपयोग करने से बिजली की बचत को भी सम्भव बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि हम सब के जीवन में सुबह उठने से लेकर रात सोने तक ऊर्जा का बड़ा महत्व हैं। लेकिन इन सुविधाओं का आनंद तभी उठा सकते है यदि बिजली का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें।
उन्होंने प्रदेश के विद्युत उपभोक्त्ताओं को मोबाईल पर आ रही विद्युत बिलों और अन्य सुविधाओं से सम्बन्धित तथाकथित जालसाजी की घटनाओं के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा है कि वास्तव में यह ऑन लाईन जालसाजी की घटनाएं है जिसमे ऑल लाईन धोखाधडी का प्रयोग कर बिजली मीटर लगाने, बिजली बिल देने और न देने के ऐवज में कनैक्शन काटने की धमकी जैसे जालसाजी के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्त्ता अपना ऑन-लाईन आवेदन लेनदेन सहित विभिन्न कार्यप्रणाली की जानकारी विद्युत बोर्ड की प्रमाणित वेबसाईट www.hpseb.in के माध्यम से लें और लेनदेन करने समय यह पूरी तरह से सुनिश्चित करें कि लेनदेन में किसी तरह की कोई अस्वीकार्य या गुप्त जानकारी नहीं मांगी गई हो। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने बोर्ड की प्रमाणित ऐप को ही उपयोग में लाने की सलाह दी है।
प्रमाणित एच.पी.एस.ई.बी.एल. स्मार्ट मीटर ऐप को ही गुगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर के माध्यम से ही डाउन लोड करें। उन्होंने कहा कि जालसाजी की घटनाओं की सूचना देने के तुरन्त साइबर सेल, हिमाचल प्रदेश सरकार के नंबर 0177-2620331 पर भी संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने इस अवसर पर बोर्ड के प्रबंधक निदेशक ई0 पंकज डडवाल का विद्युत उपभोक्ताओं के नाम संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि विद्युत शिकायतों के लिए बिजली बोर्ड के टोल फ्री नम्बर 1800-180-8060 या 1912 स्थापित किया गया है जिसमे विद्युत से सम्बन्धित शिकायतें की जा सकती है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय आनी के प्रिसिपल डा0 आर0एल0 नेगी ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के लिए बोर्ड का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एन0 पॉल ने किया तथा इस अवसर पर विद्युत मण्डल आनी के अधिषाशी अभियन्ता विजय ठाकुर, सहायक अभियन्ता भुषण लाल, शवाड़ सेक्शन के कनिष्ठ अभियन्ता नितिश कुमार, सेक्शन चवाई के कनिष्ठ अभियन्ता विवेक ठाकुर, सेक्शन आनी-1के कनिष्ठ अभियन्ता जीत कुमार तथा आनी-2 के कनिष्ठ अभियन्ता महावीर सिंह उपस्थित रहे।
0 Comments