निरमण्ड खण्ड की विभिन्न पंचायतों में भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद ।

कुल्लू जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के अंतर्गत निरमण्ड खण्ड की विभिन्न पंचायतों में 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 6 सहायिका के पद भरे  जाने है। इसके लिए संबंधित आंगनबाडी केंद्र की पात्र महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर 22 सितंबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिसमें ग्राम पंचायत तुनन के आंगनबाड़ी केंद्र तुनन, पोशना पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चकलोट, निशानी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र मातला, चायल पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कलौट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाना है। साथ ही कुशवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बाहण और कुशवा , सरघा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र न्युकुन्दर , बाड़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पाली, गमोग पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र घाथू और नगर पंचायत निरमण्ड  में आंगनबाड़ी सहायिका का पद भरा जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 28 सितंबर 2022 को एसडीएम निरमण्ड कार्यालय में सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार होंगे।
साक्षात्कार के दिन  अनिवार्य दस्तावेजों सहित आने वाले अभ्यर्थी को चयन कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का मौका भी दिया जाएगा।  अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu