आनी में आरकेएस की बैठक आयोजित, दुकानों की आय पर हुई चर्चा।

रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल अस्पताल आनी की दुकानों से होने वाली आय पर चर्चा की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एसडीएम नरेश वर्मा द्वारा दुकान को किराए पर लेने वाले लोगों को समय पर किराया चुकाने के निर्देश  दिए गए। बैठक में मामला पेश किया गया कि एक दुकान काफी समय से बंद पड़ी है। उससे 1.50 लाख रुपए से भी अधिक किराया वसूल किया जाना है। दुकान को किराए पर लेने वाले व्यक्ति द्वारा बैठक में तीन किश्तों में किराया चुकाने की हामी भरी गई।

इसी तरह अन्य दुकानों को वर्ष 2024 तक सालाना 10 फीसदी मासिक किराया वृद्धि के साथ विस्तार दिया गया। एसडीएम नरेश वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि खाली दुकान को एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर अलॉट किया जाए। एक दुकान का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की सूचना बैठक में दी गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि जैसे ही दुकानें चलाने के लिए दिया गया विस्तार वर्ष 2024 में समाप्त  होता है, उसी समय फिर से दुकानों के लिए टेंडर निकाला जाए। इस मौके पर समिति के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu