सचिन राणा बने इकाई अध्यक्ष,गौरव बने इकाई मंत्री ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधि विभाग इकाई द्वारा सोमवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी गठन समारोह में प्रांत सह मंत्री शिल्पा कुमारी विशेष रुप से उपस्थित रही । साथ ही चुनाव अधिकारी के रूप में आशीष , पूर्व इकाई अध्यक्ष दलीप और पूर्व इकाई मंत्री मुकेश  उपस्थित रहे।

चुनाव अधिकारी आशीष  ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के वर्तमान कार्यकर्ताओं को सुनील उपाध्याय, कुलदीप  और अनेकों विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने वामपंथ के दमनकारी नीतियों से लडने का निश्चय कर छात्रों को लोकतांत्रिक वातावरण देने का काम किया । चुनाव अधिकारी ने इकाई मंत्री के तौर पर गौरव और अध्यक्ष के तौर पर सचिन राणा को जिम्मेदारी सौंपी।

नई कार्यकारिणी की घोषणा इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने की। इसमें इकाई उपाध्यक्ष के तौर पर अक्षय , रानी नेगी , अतुल संख्यान , प्रियम , प्रिया को जिम्मेवारी दी गई। सह सचिव के लिए आकाश नेहरू , रूप सिंह , मानसी , सौरव को जिम्मेवारी दी गई।


 जनजातीय कार्य प्रमुख के तौर पर वैशाली और सह प्रमुख के तौर पर गौरव नेगी को जिम्मेवारी दी गई। एस एफ एस प्रमुख की राहुल जगोता , सह प्रमुख विक्की विश्नोई एवं शुभम घई को जिम्मेदारी दी गई । एस एफ डी प्रमुख की कनिष्क , सह प्रमुख ईशा , पुनीत को जिम्मेदारी दी गई । लाइब्रेरी प्रमुख की काजल पठानिया एवं शुभम को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई | बिंदु राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख,प्रजवल एवं लोकेश को स्पोर्ट्स प्रमुख एवं सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। गर्ल्स हॉस्टल के प्रमुख के तौर पर तीक्ष्णा को प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई ।स्टडी सर्किल की योगिता शर्मा को प्रमुख एवं रवीना को सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई ।

 नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष सचिन राणा ने कहा कि निश्चित ही नवीन कार्यकारिणी एक नई ऊर्जा के साथ विद्यार्थी परिषद के काम को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रयास और मेहनत करेगी। अंत में उन्होंने विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

इकाई सचिव गौरव ने कहा कि कैंपस के अंदर विद्यार्थी परिषद छात्रों के लिए लंबी लड़ाई लड़ने का काम करती है और छात्रों को परीक्षा के संबंध में, कक्षाओं के संबंध में,  हॉस्टल में भोजन की गुणवत्ता के संबंध में अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो छात्र वहां पर कंधे से कंधा मिलाकर के विद्यार्थी परिषद के बैनर तले खड़ा होता है और छात्रों की समस्याओं का निदान करने का हौंसला रखता है और निदान भी करता है । अंत में उन्होंने संपूर्ण कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यकारिणी गठन समारोह का विधिवत रूप से समापन किया ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu