दिल्ली में कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश में टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों की दिल की धड़कने तेज हो गई है और वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपने टिकट की दावेदारी को पक्का किया जा रहा है। आनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल वीरवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मिलने उनके निवास स्थान हॉली-लॉज पहुंचा और परस राम को टिकट देने की तरफदारी की ।
परस राम के लगभग 300 समर्थकों में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, युवा कांग्रेस, जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के कुछ पदाधिकारी, सेवादल, पंचायत प्रधान व आम लोग भी मौजूद रहे। परस राम ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी के पास टिकट के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है। लेकिन आनी से कांग्रेस पार्टी के बंसी लाल ने भी दावेदारी जता रखी है।
परस राम 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में चुनाव में भाग ले चुके है। उस समय उन्हें 25000 वोट मिले थे। इनके समर्थकों ने दावा किया कि यदि पार्टी से परस राम को टिकट मिलता है आनी की सीट कांग्रेस की झोली में आएगी ।
समर्थकों ने कहा कि कुछ लोग हाईकमान को यह कहकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे है परस राम ब्लाक कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होते । इस पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष से आग्रह किया कि वह ब्लाक कांग्रेस से हाजरी का रजिस्टर मंगवाकर जांच सकते हैं।
0 Comments