बसपा प्रदेश कार्यालय न्यू शिमला में शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र स्तरीय बैठक आयोजित।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय बैठक राज्य कार्यालय न्यू शिमला में आयोजित की गई!
इस बैठक में पूर्व सांसद राज्य सभा व प्रभारी हिमाचल प्रदेश राजा राम मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। वशिष्ट अतिथि के तौर पर रणदीप सिंह बेनीवाल, प्रभारी शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र, सुमरत सिंह जाटव प्रभारी हिमाचल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम सिंह  नायर प्रभारी शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र ने की।
इस बैठक मे शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र की 17 विधानसभाओं और जिला शिमला के तहत रामपुर विधानसभा के प्रत्याशियों से आवेदन प्राप्त किए गए।
मुख्य अतिथि ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 68 विधानसभाओं में मजबूती से चुनाव लड़ने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
इस चुनाव को बहुजन समाज पार्टी रणनीति से लड़ेगी और बूथ स्तर तक काम करेगी। इस दौरान शिमला जिला प्रभारी राम लाल केष्टा, अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सैनी,  सोलन जिला प्रभारी कमला कुमार, अध्यक्ष वीरेंदर भाटिया,  जिला सिरमौर प्रभारी दौलत राम भाटिया, अध्यक्षा सीमा कुशवाह, सभी जिलों के विधानसभाओं के पदाधिकारियों और सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं, सर्वसमाज के पदाधिकारियों और कर्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। बसपा जिलाध्यक्ष शिमला एडवोकेट सुरेश सैनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिमला लोकसभा और जिला शिमला की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu