सी.पी.आई.एम. निरमण्ड के कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक निरमण्ड कार्यालय में वीरवार को आयोजित हुई। इस बैठक में निरमण्ड जोन की निशानी,तवार,भालसी, बाहवा, नगर पंचायत निरमण्ड, शिशवी, घाटू पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सी.पी.आई.एम. एरिया कमेटी सचिव देवकीनन्द, लोकल कमेटी सदस्य परस राम,कश्मीरी लाल,सन्नी ने कहा कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नितियों के चलते आम जनता का जीवन संकट मे पड़ गया है। देश की सरकार लगातर टैक्स बढाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। आज आजादी के 75 सालों के बाद पहली बार खाद्य वस्तुओं पर टैक्स लगाया है। खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातर बढ रही है ।जिसके चलते आम लोगों का जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। दूध और दही पर 5% टैक्स लगाकर केंद्र की सरकर गाय का अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल रहा है और यदि मिल भी रहा है तो मजदूरी समय पर नहीं मिल रही है।जिससे की लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकर ने भी जनता को ठगने का काम किया है। यह सरकार आम जनता को जनसुविधाओं को उपलब्ध करवाने मे भी असफल रही है। प्रदेश के अन्दर रोजगार भी ठेके पर दिया जा रहा है। मल्टी टास्क भर्तियां नौजवानो के साथ मजाक है। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोग आंदोलनरत है। आज भाजपा सरकार चुनाव को लेकर लोक लुभावने वायदे कर रही है, जबकी इस सरकार ने पिछ्ले 5 सालों में लोगो के साथ परायों जैसा व्यवहार किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी भाजपा की राह पर चल रही हैं।जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे भाजपा, कोंग्रस व आप आदमी पार्टी लोगों के बीच झूठा प्रचार कर रही है ,जनता की अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोक लुभावने वायदे किए जा रहे हैं। परंतु जनता इनकी असलियत को पहचान चुकी है ।
उन्होंने कहा कि सी.पी.आई.एम. हमेशा से जनता के मुद्दो को लेकर आमजन को साथ में लेकर संघर्षरत रही है। आने वाले समय पार्टी शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली, पानी, दूध के दाम, सेब के दाम, मनरेगा में रोजगार, बढ़ती महंगाई को और नौकरियों में हुए भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर आनी विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।
इस बैठक मे कश्मीरी, भोगा राम,देवी चंद,तारा चंद,ख्याला नंद,प्रेमलता, अंजू,सत्या,शारदा देवी,बविता,बबली,मीरा देवी,कांता, तीर्था देवी गुरदयाल,देव राज आदि शामिल थे।
0 Comments