मंत्रिमण्डल बैठक में NTT पालिसी को मिली मंजूरी, स्कूलों में 11 साल सेवा पूरी कर चुके जलवाहक होंगे नियमित।

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित कई संस्थानों को स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।  मंत्रिमण्डल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को पढ़ाने व देखभाल के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) पॉलिसी को मंजूरी दी ।
 शिक्षा विभाग इनकी भर्ती के लिए आरएंडपी नियम तैयार करेगा। जब तक आरएंडपी नियम नहीं बनते, तब तक विभाग राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम (HPSEDC) के माध्यम से आउटसोर्स माध्यम से NTT शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे । जिन उम्मीदवारों ने NTT का एक वर्षीय डिप्लोमा किया है, उन्हें योग्यता पूरी करने के लिए ब्रिज कोर्स तैयार करेगा। इन्हें प्रति माह 9000  रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

मंत्रिमण्डल ने शिक्षा विभाग में कार्यरत उन जल वाहकों की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी प्रदान की जिन्हें सेवाएं देते हुए 11 साल हो गए हैं।

मंत्रिमण्डल ने 50 बिस्तर की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल धर्मपुर में चिकित्सकों के तीन पद, पैरा मेडिकल स्टाफ के दो पद और नर्सों के छः पद सृजित करने, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टॉरखोला में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, पपलोग और ग्राम पंचायत टीहरा के सकोह में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, गोहर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ा में कृषि बिक्री केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के छह पद सृजित करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने 499 वन विश्राम गृहों और निरीक्षण कुटीर के उचित रख-रखाव और भोजन प्रबन्ध के लिए वन विभाग में 499 पैरा कुक और 563 पैरा हेल्पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने सोलन के सबाथु, ठियोग के मतियाना, शिमला के बलदेयां, बिलासपुर के तलाई, शिमला के कोटी में नई उप तहसीलें खोलने और विभिन्न श्रेणियों के 12-12 पद सृजित करने, हमीरपुर की बड़सर तहसील के घंगोट में नया पटवार वृत खोलने को मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा के नागरिक अस्पताल ज्वाली और गोहर की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर की करने और आवश्यक पदों का सृजन कर भरने, मंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) चौक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में स्तरोन्नत करने, मंडी के गांव स्योह में स्थित PHC को 30 बिस्तरों वाले CHC में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने सोलन के चंडी में, कांगड़ा ​​​​​​​के चढियार, शिमला के जलोग, हमीरपुर ​​​​​​​के लम्बलू और कांगड़ा ​​​​​​​के कोटला में नए डिग्री कॉलेज खोलने तथा इनके संचालन के लिए प्रत्येक कॉलेज में 16 पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की गई।कॉलेज में बुनियादी ढांचा निर्मित करने के लिए प्रत्येक कॉलेज को पांच करोड़ रुपए का प्रावधान करने को मंजूरी प्रदान की है ।
मंत्रिमण्डल ने ग्रामीण विकास विभाग में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालकों के पांच पदों को भरने, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ​​​​​​​छातर पंचायत में नया स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने, ​​​​​​​सिरमौर के ददाहू में नया खण्ड विकास कार्यालय खोलने, कांगड़ा ​​​​​​​के पशु चिकित्सा अस्पताल इंदौरा को वेटनरी पॉलीक्लीनिक में स्तरोन्नत करने, शिमला के पीरन स्थित पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
 कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के नाला गांव में नया पशु औषधालय खोलने, मंडी की संधोल तहसील के कुज्जाबल्ह में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन व ITI खोलने, मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में टिहरा और चोलथरा के बीच एक नया राजकीय बहुतकनीकी संस्थान खोलने व विभिन्न श्रेणियों के 42 पदों को सृजित कर भरने व बी फार्मेसी कोर्स को भी शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की।​​​​​​
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने, ऊना के बसाल में कृषि विषय विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने व छह पदों के सृजन, हिमाचल में सड़क एवं अन्य ढांचागत विकास निगम के लिए विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के घटक के अनुसार परिवहन विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन प्रशासन की स्थापना को स्वीकृति दी गई, जो सभी नागरिक सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सेंटर होगा और नागरिकों के परिवहन संबंधी सभी आवश्यक अनुरोधों जैसे पंजीकरण, लाइसेंस, उत्सर्जन नियंत्रण, वाहन परीक्षण आदि को पूरा करेगा।​​​​​​​
सोलन जिले के दाड़लाघाट में नया खण्ड विकास कार्यालय खोलने व आवश्यक पदों के सृजन, मंडी के विकास खण्ड बालीचौकी में कृषि विषय विशेषज्ञ का कार्यालय खोलने और विभिन्न श्रेणियों के छः पदों के सृजन एवं भरने, धर्मपुर में अग्निशमन उप केन्द्र खोलने को भी मंत्रिमण्डल ने मंजूरी प्रदान की ।
मण्डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रावमापा) तुलाह और घराण में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, कुल्लू की खोखण स्कूल को रावमापा, माध्यमिक ठशाला, नगोठी और नरोगी को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, कांगड़ा के तैहलियां स्कूल और बैरघाट को रावमापा में, रावमापा चहड़ी तथा बलोल को राउपा में स्तरोन्नत करने, प्राथमिक पाठशाला भलवार, तुंगाधार, रूहमाणी और डगैल को रामापा में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 40 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर के नयना देवी  विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटला, स्वारघाट और टोबा में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने तथा आवश्यक पद सृजित कर भरने, कांगड़ा ​​​​​​​की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुडवा, कांडी धोलरन और ऊपरली कोठियां में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नयना देवी  में प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय स्वारघाट को विभाजित कर नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय बनाने को स्वीकृति दी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu