दिव्यांग-बुजुर्ग मतदाता 1 नवंबर से घर बैठे ही कर सकेंगे मतदान ।


बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 1 नवंबर से घर द्वार पर मतदान की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को यह विशेष सुविधा मिलने जा रही है। आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत 8 मोबाइल टीमों को इसका जिम्मा सौंपा गया है। ये मोबाइल टीमें अलग-अलग क्षेत्रों का  दौरा करेगी।
विभिन्न क्षेत्रों के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग -अलग तिथि और समय पर मतदान की सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने सोमवार को मोबाइल टीमों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने इस कार्य के लिए तैनात विभिन्न टीमों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत इस कार्य को मोबाइल टीमें सम्पन्न करवाए। 1 से लेकर 11 नवंबर तक इस कार्य को विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न समय पर पूरा किया जाएगा।

मतदान के लिए समय सारिणी के अनुसार मोबाइल पार्टी न. 1 के तहत 1 नवंबर को बालू, दुहाड़ के 14 वोटर, 2 नवंबर को फनौटी के 20 वोटर, 3 नवंबर को करशाला कोल्था के 22 वोटर, 4 नवंबर को लगौटी के 19 वोटर, 5 नवंबर को रोहड़ीधार और कदेरना के 23 वोटर, 6 नवंबर को शाहणी और घीरज के 13 वोटर, 7 नवंबर को बांशा के 17 वोटर, 8 नवंबर को कोटासेरी के 15 वोटर मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।

पार्टी नं. 2 के तहत 1 नवंबर को कुईंर और शवाड़ के 11 वोटर, 2 नवंबर को बिशावल के 20 वोटर, 3 नवंबर को सीनवी और पोखरी के 21 वोटर, 4 नवंबर को सिसरी के 19 वोटर, 5 नवंबर को थाच और फरबोग के 11 वोटर, 6 नवंबर को जाबो और कराणा के 16 वोटर, 7 नवंबर को दोघरी और बिनन के 16 वोटर, 8 नवंबर को खनेउल , बागी और भुट्टीबाहन के 16 वोटर घर द्वार पर मतदान में भाग ले सकेंगे।

पार्टी नं. 3 के तहत 1 नवंबर को लुहाड़, खनाग के 12 वोटर, 2 नवंबर को कोट और खुन्न के 18 वोटर, 3 नवंबर को करेड़, कंडूगाड , पटारना के 17 वोटर, 4 नवंबर को  झमेड़, भाटनीबाई, चलौण के 15 वोटर, 5 नवंबर को तराला और लढ़ागी के 11 वोटर, 6 नवंबर को डीम और जांओ के 12 वोटर, 7 नवंबर को कुटवा, बाहू और बिशलाना के 10 वोटर, 8 नवंबर को डूगा और धोगी के 14 वोटर घर पर मतदान कर सकेंगे।

पार्टी नं. 4 के तहत 1 नवंबर को च्वाई, बखनाओं, गाड के 9 वोटर, 2 नवंबर को काथला, टीपलदड़ के 15 वोटर, 3 नवंबर को शमशर आनी-1, आनी-2 के 21 वोटर, 4 नवंबर को लामीसेरी, कश्टा के 13 वोटर, 5 नवंबर को ओलवा और मातल के 14 वोटर, 6 नवंबर को देउरी, खौड़ा के 18 वोटर, 7 नवम्बर को टिकरीदड़ के 13 वोटर, 8 नवंबर को कोटाधार और शगोगी के 19 वोटर घर द्वार पर मतदान कर सकेंगे।

पार्टी नं. 5 के तहत 1 नवंबर को सोईधार, दलाश, लंकागई के 13 वोटर, 2 नवंबर को ग्राहणा और ढैर के 16 वोटर, 3 नवंबर को शुश और तिहणी के 14 वोटर, 4 नवंबर को लुहरी और पांजवी के 10 वोटर, 5 नवंबर को निगान और बैहना के 14 वोटर, 6 नवंबर को रोवा के 15 वोटर, 7 नवंबर कोघुलट के 13 वोटर, 8 नवंबर को खनी और तान्दी के 23 वोटर घर पर मोबाइल टीम के माध्यम से अपना मतदान कर सकेंगे।

पार्टी नं. 6 के तहत 1 नवंबर को ढमाह, झल्ली और नित्थर के 16 वोटर, 2 नवंबर को देहरा और आनस के 18 वोटर, 3 नवंबर को बायल, मोइन और कोयल के 14 वोटर, 4 नवंबर को शरठी, दुराह के 17 वोटर, 5 नवंबर को सराहर के 12 वोटर, 6 नवंबर को डवारच और बशला के 14 वोटर, 7 नवंबर को सोबाग, घाटु और लबौरा के 4 वोटर, 8 नवंबर को सराहन के 9 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर मतदान में हिस्सा ले सकेंगे।

पार्टी नं. 7 के तहत 1 नवंबर को जांओ और तराला के 16 वोटर, 2 नवंबर को जुआगी के 12 वोटर, 3 नवंबर को डीम के 22 वोटर, 4 नवंबर को बागीपुल और कलारस के 9 वोटर, 5 नवंबर को  शमाणी के 18 वोटर, 6 नवंबर को ठांश, रेमू के 13 वोटर, 7 नवंबर को अरसु और बाड़ी के 9 वोटर, 8 नवंबर को पुजारली और निशानी के 12 वोटर घर पर मतदान की सुविधा के लाभ उठा सकेंगे।

पार्टी नं. 8 के तहत 1 नवंबर को पकोरा और बेखवा के 7 वोटर, 2 नवंबर को पोखधार के 9 वोटर, 3 नवंबर को निरमंड-1, निरमंड-2, बाहवा और सिरकोटी के 13 वोटर, 4 नवंबर को अवेरी, जगातखाना और ब्रो के 13 वोटर, 5 नवंबर को रंदल, चकलोट और प्रांतला के 13 वोटर, 6 नवंबर को तुनन और कशोली के 10 वोटर, 7 नवंबर को खरगा के 13 वोटर, 8 नवंबर को धार, मोहाली और बदरथाना के 6 दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर घर पर मतदान की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने सभी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा चुनावों के तहत हो रही मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें और मतदान के दौरान मोबाइल टीमों का भी सहयोग करें। इस बैठक के दौरान आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा एआरओ/तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट कुंदन शर्मा सहित मोबाइल पोस्टल बैलेट टीम के पोलिंग ऑफिसर और माइक्रो ऑब्जर्बर मौजूद रहे।

चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा का कहना है कि चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी और अधिकारियों को 4 नवंबर से पोस्टल बैलेट प्रदान किए जाएंगे। मतदाता कर्मियों के लिए मतदान हेतु 4 नवंबर को विशेष तौर पर मेला मैदान आनी मे तथा 5 नवंबर से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक एसडीएम कार्यालय आनी में पोस्टल बैलेट बॉक्स स्थापित किया गया है। इन कर्मचारियों को मतगणना से पूर्व निर्वाचन अधिकारी तक अपना पोस्टल बैलेट पेपर पहुंचाना आवश्यक होगा। इसी तरह आवश्यक सेवाओं के तहत तैनात 6 कर्मचारियों को 3 नवंबर को एक दिन में पोस्टल बैलेट प्रदान किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu