हिमाचल प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वर्ष 2020-21 के दसवीं व बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को इस वर्ष लैपटॉप की जगह स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जा रहे है।
इसी कड़ी में राजकीय आदर्श वरिष्ठ मध्यमिक विद्यालय आनी में जिन मेधावी छात्रों को स्मार्ट फ़ोन 12 अक्टूबर 2022 को वितरित किए जाने थे कुछ प्रशासनिक कारणों से यह स्मार्टफोन वितरण समारोह अब 13 अक्तूबर 2022 (वीरवार) को आयोजित किया जाएगा ।
जिन छात्रों ने मार्च 2021 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और मेरिट सूची में जिन छात्रों का नाम है उन्हीं छात्रों को ही ये स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।
इसमें 10वीं कक्षा की मेरिट 656 अंक से अधिक, 12वीं कक्षा की मेरिट सूची में कला संकाय में 400 से अधिक, वाणिज्य संकाय में 436 से अधिक और विज्ञान संकाय में 471 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही ये स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आनी व निरमण्ड खण्ड के मेधावी छात्रों को स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए अनिवार्य दस्तावेज़ में विद्यालय के मुखिया द्वारा सत्यपित निर्धारित प्रपत्र, दसवीं / बाहरवीं पास का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की प्रतिलिपि सलंग्न करना अनिवार्य होगा।
स्मार्टफोन को उपरोक्त दस्तावेज सहित छात्र या छात्र के अविभावक प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments