आयुष विभाग के तहत शवाड में जांचा गया 120 लोगों का स्वास्थ्य।

आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग ने आनी खण्ड की मुंडदल पंचायत के श्वाड़ में  "हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद "अभियान के तहत रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। 
जिसकी अध्यक्षता बीएमओ आयुष विभाग डॉ. नताशा ठाकुर ने की।
इस शिविर में 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुंडदल पंचायत के प्रधान हेतराम कश्यप व उपप्रधान कुमार ठाकुर  विशेष रुप से उपस्थित रहे । शिविर में बीएमओ आयुष नताशा ठाकुर,डॉ. ललित ठाकुर, डॉ. यशपाल राणा, डॉ. पूजा डोगरा, आयुष फार्मासिस्ट रामकिशोर, बहादुर सिंह, दाई मल्ली देवी, निहालचंद और मंगतराम, आगनबाड़ी कार्यकर्ता विद्या देवी,आशा वर्कर चांद कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu