हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए नामांकन 17 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गए है । आनी विधानसभा में नामांकन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जमा किया जा सकता है । प्रत्याशी स्वयं या फिर अपने प्रस्थापक (प्रोपोजर) के माध्यम से नामांकन कर सकेगा। एसडीएम/आरओ आनी नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नामांकन किसी भी कार्य दिवस में 25 अक्तूबर 2022 तक किया जा सकता है। 22 से 24 अक्टूबर 2022 को अवकाश के चलते नामांकन नहीं हो पाएगा ।
एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि नामांकन उपमंडलाधिकारी कार्यालय के न्यायालय कक्ष में होगा और नाम निर्देश के प्ररूप पत्र भी यहीं से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के पश्चात उपरोक्त कक्ष में ही 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर 2022 को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकता है। इसके लिए उपरोक्त दिन में दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशियों को समय दिया जाएगा। प्रत्याशी स्वयं, प्रस्थापक या निर्वाचन अभिकर्ता (इलेक्शन एजेंट) जिसे लिखित में अधिकृत किया गया हो, के द्वारा नामांकन वापस ले सकता है। प्रत्याशी द्वारा चुनाव लड़े जाने की सूरत में सूचना दी जाती है कि 12 नवम्बर 2022 को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक मतदान होगा।
0 Comments