आनी खण्ड के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में अंडर-19 छात्राओं की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद के कर कमलों द्वारा किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला भर के उच्च व वरिष्ठ विद्यालय की 22 स्कूलों के 360 छात्राओं ने भाग लिया। छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ एकल गान से किया गया। उसके उपरांत समूह गान , एकांकी प्रतियोगिता करवाई गई। संस्कृत गीतिका और श्लोक उच्चारण व आज के दिन के अंत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन सभी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श विद्यालय आनी, कन्या विद्यालय आनी, कुंगश, खून, दलाश, कटराई , भुंतर, लुहरी, तांदी, नमहोंग,निथर, दुराह, हाई स्कूल शरवी आदि 22 विद्यालयों ने भाग लिया। छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता के सभी परिणाम एक साथ सार्वजनिक किए जाएंगे। आदर्श विद्यालय आनी में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सभी छात्र, शिक्षक और अभिभावकों ने खूब आनंद लिया ।
उप- प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने छात्राओं के साथ आए सभी ओफ्फिशल का विद्यालय पधारने पर धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका निभा रहे सभी शिक्षको का जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया। स्थानीय श्रोताओं ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक विद्यालय में अपनी सेवा भाव से रात दिन सराहनीय कार्य कर रहे है ।
0 Comments