जिला कुल्लू के तहत आनी पुलिस थाना की टीम ने एक युवक से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की है । युवक की पहचान 22 वर्षीय गौतम उर्फ लक्की निवासी गांव घडोग डाकघर ओजघाट jतहसील, थाना व जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि बानीगाड के समीप चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने रविवार को कंडूगाड के नजदीक बानीगाड में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही थी।
इस दौरान कंडूगाड की तरफ से एक मोटरसाईकल आई।पुलिस ने जब युवक को रोका और पूछा कि उसके पीठ में डाले पीठू बैग में क्या है तो युवक कोई जबाव न दे पाया और मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर किया। जब पीठू बैग की त्तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे कैरी बैग से गोलाकार में 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने अब तक की जांच में पाया है कि उक्त व्यक्ति चरस बेचने खरीदने का काम करता है और इसी बीच वह कमांद व खनाग क्षेत्र से अपनी बाइक नंबर एचपी 14सी-8016 में चरस की खेप को ले जा रहा था।
पुलिस ने युवक को नशे की खेप सहित गिरफ्तार कर लिया है और युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी आनी रविंदर सिंह नेगी ने की है।
0 Comments