कुल्लू जिला में 29 अक्टूबर 2022 को नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से महेश्वर सिंह तथा सुषमा देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। जबकि बंजार विधानसभा क्षेत्र से विभा सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।
उन्होंने बताया कि अब जिले मे कुल 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं ।उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्रों की छटनी के उपरांत 6 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए थे तथा शनिवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तथा इस प्रकार मनाली विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जबकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से छटनी के उपरांत 8 नामांकन पत्र सही पाए गए थे जिनमें से 2 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापस लिए हैं।
इस प्रकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गए हैं। उन्होंने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से 7 नामांकन सही पाए गए थे आज एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया । अब बंजार विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन छटनी के उपरांत 6 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए थे। जिनमें से सभी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार जिले में कुल 24 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खीमीराम को हाथ चुनाव चिन्ह, बहुजन समाज पार्टी के झाबे राम कौशल को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र शौरी को कमल, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के चेतराम को सेब, आम आदमी पार्टी के नीरज सैनी को झाड़ू तथा निर्दलीय हितेश्वर सिंह को टेलीफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नरोत्तम सिंह को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर को हाथ, सीपीआईएम के होतम सिंह को हथोड़ा -हंसिया और सितारा, आम आदमी पार्टी के शेर सिंह को झाड़ू, निर्दलीय राम सिंह को टेलीफोन तथा निर्दलीय लोत राम ठाकुर को ग्रामोफोन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। आनी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के देवकी नंद को हथोड़ा -हंसिया और सितारा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बंसीलाल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लोकेंद्र कुमार को कमल, आम आदमी पार्टी के इंद्रपाल को झाड़ू , निर्दलीय किशोरी लाल को सेब तथा निर्दलीय परसराम को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। मनाली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के गोविन्द सिंह ठाकूर को कमल, भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के भुवनेश्वर गौड़ को हाथ, आम आदमी पार्टी केअनुराग प्रार्थी को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी के ताराचन्द को हाथी, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अमरचंद को बांसुरी तथा निर्दलीय महिन्दर सिंह को सेब चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।
0 Comments