जिला शिमला के रामपुर में 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की 4 सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के लिए 30 अक्टूबर से ऑडिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो दो नवंबर तक चलेगी।
रविवार को ऑडिशन के पहले दिन कुल्लू, शिमला और अन्य क्षेत्रों के 10 कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ऑडिशन में निर्णायक मण्डल में ड्रामा निरीक्षक किशोर कुमार, डॉ. अनूप कपूर, शारदा शर्मा, भूपेश शर्मा और सुनील सोनी शामिल हैं। जिला भाषा अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला की सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। जो कलाकार ऑडिशन में चयनित होंगे, वहीं कलाकार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
विधानसभा चुनाव के चलते पदम छात्र स्कूल सभागार को स्ट्रॉन्ग रूम में तबदील किया गया है, जिसके कारण PG कॉलेज मैदान में ही सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments