बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक में 68 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। यह बैठक राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में आयोजित की गई। बसपा की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी ने देर शाम तक मंथन करके उम्मीदवारों के नाम के पैनल को अंतिम रूप दिया।
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए संभावित उम्मीदवारों के साथ पूरा दिन कोर कमेटी की बैठक जारी रही है।
राजाराम ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की कोर कमेटी द्वारा संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार करके अगले दो दिनों में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती से मिलकर अंतिम रूप दिया जाएगा।उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बसपा के संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी होने की संभावना व्यक्त की है ।
रणवीर सिंह बेनीवाल प्रभारी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत बड़े बदलाव से गुजर रहा है। जनता नई सरकार और नया नेतृत्व चाहती है। बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्जे के तले डूबो दिया है। युवा और महिलाएं रोजगार न मिलने से ठगा हुआ महसूस कर रही है।
इस अवसर पर मनोहर लाल बबलू पंडित, इंटक प्रदेश अध्यक्ष (सुखू गुट), जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस जिला सोलन ने प्रदेश भर के सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा को ज्वाइन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के युवाओं को हमेशा ठगा है,बसपा न्याय करेगी।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद ने कार्यकर्ताओ से दिन रात मेहनत करके बसपा के 68 विधानसभा क्षेत्रों में विधायक जिताने की अपील की। जनता न्याय के लिए बसपा से आस लगाए बैठी है।
इस बैठक में अवतार सिंह करीमपुरी प्रभारी हिमाचल प्रदेश, दया चंद प्रदेश प्रभारी, सुमरत सिंह प्रदेश प्रभारी, कांशी राम प्रदेश प्रभारी, विजय नायर प्रदेश प्रभारी, विजय बाहड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष, ज्ञान चंद प्रदेश महासचिव, रमेश चंद भटोली प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर एम एल साहनी प्रदेश महासचिव, लेखराज प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, विक्रम नायर प्रदेश महासचिव, ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, झाबे राम प्रदेश सचिव, सेस राम प्रदेश सचिव, लेखराज कतनोरियां प्रभारी जिला ऊना, महिंद्र राम अध्यक्ष जिला ऊना, रमेश कुमार अध्यक्ष जिला मण्डी, रत्न चंद अध्यक्ष जिला हमीरपुर, विरेंद्र भाटिया अध्यक्ष जिला सोलन, शिव कुमार महासचिव जिला कांगड़ा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments