जिला शिमला की कुमारसैन तहसील के पंचायत भरेड़ी गांव कवाला निवासी हिमानी भारती ने एम्स की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की। हिमानी ने ऑल इंडिया में 329वां रैंक हासिल कर यह कामयाबी हासिल की है। हिमानी भारती ने 10 +2 की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर कुमारसैन से विज्ञान विषय के साथ पूरी की तथा बीएससी नर्सिंग एम.एल. एम. ओचघाट सोलन से प्रथम स्थान हासिल कर उत्तीर्ण की।
हिमानी भारती के पिता हरीश भारती एक शिक्षक है और वर्तमान में हिंदी प्रवक्ता एवं कार्यकारी प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी जिला कुल्लू में कार्यरत है। हिमानी की माता अत्रा भारती अपना निजी व्यवसाय करती है।
हिमानी भारती ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को दिया है। उनकी इस कामयाबी से उनके गांव के लोगों में खुशी की लहर है।
0 Comments