कुल्लू जिले के आनी खण्ड के तांदी गांव से डॉ. ललित ठाकुर का चयन डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी नौणी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हुआ है।
डॉ ललित ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई रा. व.मा.पाठशाला तान्दी से तथा 12वीं पदम मेमोरीयल रा. व.मा.पाठशाला रामपुर बुशहर से उतीर्ण की है। जबकि पीएच.डी तक की पढाई वाई. एस.परमार बागवानी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी नौणी (सोलन) से पूरी की है।
डॉ ललित के पिता जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत हो चुके है। इनकी बहन अमिता ठाकुर ने भी नौणी से एमएससी बागवानी में किया है तथा भाई फारेस्ट गॉर्ड है।
डॉ ललित के चयन से उनके पिता - माता एवं सगे संबधियों के साथ -साथ क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ।
इन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों सहित अपने समस्त परिवार जन को दिया है।
0 Comments