दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए निरमण्ड के युवक के साथ झाकड़ी में मारपीट , मौत।

पुलिस थाना झाकड़ी के तहत बुधवार को एक निजी होटल मालिक और उसके कर्मचारियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने होटल मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, युवक के दोस्तों ने पुलिस थाना में तैनात कर्मचारी पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र(28 वर्ष ) पुत्र टेक सिंह गांव व डाकघर अवेरी, तहसील निरमण्ड, जिला कुल्लू अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने झाकड़ी स्थित एक निजी होटल में रात साढ़े 11 बजे पहुंचा और होटल के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी से खाने की मांग की। इतने में होटल मालिक और युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

कुछ देर तक होटल कर्मियों और युवकों में हाथापाई हुई। इसके बाद युवक के दोस्त वाहनों में सवार होकर वापस रामपुर की ओर निकले, लेकिन वाहनों में महेंद्र नहीं मिला। युवकों ने जब महेंद्र को फोन किया तो उसने बताया कि होटल कर्मी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद युवक के तीन दोस्त पुलिस थाना झाकड़ी पहुंचे और इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने स्टाफ न होने का हवाला देकर शिकायत करने पहुंचे युवक के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। करीब आधा घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र को गंभीर हालत में रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। लेकिन युवक ने शिमला ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 युवक के परिजनों ने वीरवार को पुलिस थाना झाकड़ी का घेराव किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही परिजनों ने मृतक के दोस्तों के साथ झाकड़ी थाने में मारपीट करने वाले पुलिस जवान पर भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

DSP रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मारपीट के मामले में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेजा गया है। साथ ही घटना के वक्त पुलिस थाना में तैनात कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए उसे शिमला पुलिस लाइन कैथू लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक सहित 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu