राणा ने बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष 2020 में शुरू किया था और आज उनके चैनल पर 10000 के करीब सब्सक्राइब हो चुके हैं। उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है और अभी भी करते आ रहे हैं। जो कि यूट्यूब पर देखी जा सकती है। उनका एकमात्र उद्देश्य है युवाओं को नशे जैसी बुरी लत से बचाया जाए और फिटनेस, स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों में युवा ज्यादा से ज्यादा भाग ले। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक नशा मुक्ति अभियान भी चलाया है और इसके साथ- साथ यदि कोई व्यक्ति नशे का आदी है और वह नशा छुड़ाना चाहते हैं उस पर भी वह काम कर रहे हैं । इसके लिए भी उनके पास एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो कि काफी ज्यादा लोगों पर प्रयोग किया जा चुका है। इसके साथ-साथ वह लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देते हैं क्योंकि पिछले काफी सालों से वह भारत के पुरानी युद्धकला कलरीपयट्टू का भी अभ्यास कर रहे हैं।
जिसकी प्रशंसा बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने भी की थी और उनके लिए टीशर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन अपने शरीर को फिट रखने के लिए कुछ न कुछ गतिविधियां करते रहते हैं। उन्होंने सभी युवाओं के लिए संदेश दिया है कि हर व्यक्ति को अपने शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधियां जरूर करनी चाहिए ताकि हमारा खाना हमारे शरीर में अच्छे से लगे । अधिक जानकारी के लिए आप इनके युटयुब चैनल Rana TheViper देख सकते है।
0 Comments