राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। एकता दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय से रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय से लेकर रिज मैदान तक निकाली गई। इसमें लगभग 100 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। यह रैली महाविद्यालय से प्रात: 9 बजे निकाली और वापिस महाविद्यालय में 10 बजे पहुंची ।
कॉलेज में पहुँचने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.चंद्रभान मेहता ने सभी को एकता दिवस की बधाई दी और स्वयंसेवियो को आपस में एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार से मिलकर काम करने के लिए कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास नाथन और डॉ. कामायनी बिष्ट ने कहा कि कालेज की एनएसएस यूनिट एकता का अच्छा प्रतीक है । इकाई सचिव मुकेश वर्मा ने रैली का शुभारंभ किया तथा स्वयंसेवियो को एकता दिवस के महत्व के बारे में भी बताया।
0 Comments