शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम शहरी को सौंपा ज्ञापन।

शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर द्वारा वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम शिमला शहरी को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से वार्ड में बिगड़ी सफाई व्यवस्था, नालों का चैनेलाइजेशन ,प्रतिदिन कूड़ा न उठने, वार्ड में स्ट्रीट लाइट न होने आदि समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा ।
 सभा के वार्ड कमेटी के सह संयोजक अमित कुमार ने कहा कि वार्ड में लगातार लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम शिमला से समय-समय पर नागरिक सभा की ओर से विभिन्न समस्याओं को उठाने का कार्य लगातार किया गया है । परंतु नगर निगम प्रशासन लोगों के विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

पिछले काफी लंबे समय से लगातार नालों के चैनेलाइजेशन को लेकर नगर निगम शिमला की ओर से बात की जा रही है। परंतु उस पर अभी तक कार्य आरंभ नहीं किया गया है। वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है ।जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। रास्तों में स्ट्रीट लाइट न होने के चलते हैं रात के समय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर  शिमला नगर निगम से यह आग्रह करती है कि इन मांगों पर जल्द से जल्द उचित कदम उठाए ताकि वार्ड की जनता को इन समस्याओं से कुछ निजात मिल सके ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu