भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को विश्व स्तर पर वृद्धजनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन किया जाता है। वरिष्ठ मतदाताओं का भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाता है । इसी कड़ी में शनिवार को निर्वाचन कार्यालय आनी में एसडीएम/ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नरेश वर्मा ने भी 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नगारिकों/मतदाताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से ये कार्यक्रम मतदताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है। विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिक मतदान में अवश्य हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि बीएलओ भी 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घऱ- घर जाकर जागरूक करेंगे। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का संदेश भी मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम ने बांशा गावं के 83 वर्षीय बारू राम, भाटनीबाई के 90 वर्षीय कुंभ दास, नालदेहरा के 87 वर्षीय निका राम, आनी के 90 वर्षीय रघु राम को सम्मानित किया।
0 Comments